मुख्यमंत्री फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की प्रगति पर जिला कलक्टर ने की समीक्षा

ram

बारां। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा घोषित फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार, कलेक्ट्रेट परिसर में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने की।
जिला कलक्टर ने विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि समस्त योजनाओं को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से धरातल पर उतारते हुए पात्र नागरिकों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की भी विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बिजली आपूर्ति एवं पेयजल व्यवस्थाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी के इस मौसम में नागरिकों को निर्बाध बिजली एवं पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने नवीन परिवारों को एनएफएसए (खाद्य सुरक्षा) से लाभान्वित करना, कुसुम योजना घटक- ए, बी, सी, लाड़ो प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन, स्वामित्व योजना (पट्टा वितरण), स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण एवं शहरी), कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, जल जीवन मिशन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, लखपति दीदी, पंच गौरव योजना सहित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर एडीएम दिवांशु शर्मा, डीएसओ एवं नगर परिषद आयुक्त अनील चौधरी, एसीईओ हरिशचंद मीणा, एसई राजवीर सिंह, एसई आलोक गुप्ता, एसई एनएम बिलोटिया, एसई वाटरशेड़ मनोज पुरबगोला, एलडीएम जनवेद मीणा, पीएमओ नरेन्द्र मेघवाल, जेडी पशुपालन हरबल्लभ मीणा एवं समाज कल्याण अधिकारी शुभम नागर सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *