श्रीगंगानगर। सीमावर्ती क्षेत्र में हाई अलर्ट के मद्देनजर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने रविवार को वीसी के माध्यम से समस्त जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि क्षेत्र में हर हाल में कानून व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए पुलिस सहित संबंधित विभागीय अधिकारी और एजेंसियां संयुक्त रूप से नियमित मॉनिटरिंग करें।
जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कानून एवं शान्ति व्यवस्था के संबंध में फीडबैक लेते हुए कहा कि पहलगाम में हुई आतंकी घटना किसी भी रूप में साम्प्रदायिक तनाव का रूप ना ले। इसके लिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें। उन्होंने सभी पुलिस थानों को नियमित सीएलजी और शान्ति समितियों की बैठक लेकर संदिग्ध व्यक्तियों, स्थानों, भ्रामक और सामप्रदायिक तनाव भड़काने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, वृताधिकारी पुलिस, तहसीलदारों, थानाधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक आयोजित कर विशेष सतर्कता एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने बाबत् आवश्यक निर्देश प्रदान करावें तथा सभी अधिकारीगण को विशेष अलर्ट पर रखें। उन्होंने निर्देश दिये कि पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा के सम्बन्ध में भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों की समयसीमा में पालना सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि मीडिया द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सशस्त्र बलों के मूवमेन्ट व सुरक्षा बलों के ऑपरेशन्स की लाईव कवरेज न करने के सम्बन्ध में जारी मीडिया एडवाईजरी की पालना की जाये। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर कोई भी सूचना, जानकारी या फोटोग्राफ्स शेयर नहीं किए जाएं। रसद, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, परिवहन सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
डीआईजी गौरव यादव ने भी शान्ति व्यवस्था बनाने के लिए संवेदनशीलता से कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी और पुलिस गश्त को ज्यादा सशक्त बनाया जाए। महत्वपूर्ण स्थानों, मुख्य बाजार, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, हवाई-अड्डों, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं संवेदनशील/भीड़भाड़ वाले अन्य स्थानों पर सतत निगरानी रखी जाये तथा पर्याप्त पुलिस जाप्ता नियोजित किया जाये। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त जाप्ता लगाएं। प्रत्येक स्तर पर संवाद कायम रहे और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले तत्वों पर पुलिस सख्ती से कार्यवाही करे। पीजी, हॉस्टल में रहने वालों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रमिकों का पुलिस सत्यापन अवश्य करवाएं।
बैठक में एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता रीना, एएसपी रघुवीर शर्मा, बी. आदित्य, रामेश्वर लाल, अजय राठौड़, सुधा पालावत, अशोक असीजा, डॉ. दीपक मोंगा, डॉ. अजय सिंगला, भीमसेन स्वामी, धीरज चावला, कविता सिहाग, गिरजेशकान्त शर्मा, दीपक चन्दन, विजय कुमार शर्मा, देवानंद सहित अन्य मौजूद रहे जबकि उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।



