झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देश पर पर्यटन विभाग द्वारा विश्व विरासत गागरोन जल दुर्ग का फोल्डर तैयार किया गया है, जिसका विमोचन बुधवार को जिला कलक्टर द्वारा मिनी सचिवालय में किया गया।
इस दौरान जिला पयर्टक अधिकारी सिराज कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गागरोन जल दुर्ग के भ्रमण के लिए प्रतिदिन देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। किले में पर्यटकों के देखने के लिए कई पौराणिक एवं अद्भुत स्थान है जो इसके इतिहास की गाथा का गुणगान करते हैं। उन्होंने बताया कि गागरोन किले के इतिहास व यहां के सभी स्थलों की जानकारी आने वाले पर्यटकों को आसानी से मिल सके इसके लिए जिला कलक्टर की मंशानुरूप एक फोल्डर तैयार किया गया है। जिसमें सम्पूर्ण गागरोन किले के नक्शे के साथ किले में स्थित सूरजपोल द्वार, मदन मोहन मन्दिर, गणेशपोल द्वार, नक्कारखाने का दरवाजा, लाल दरवाजा, जौहर कुण्ड, दरीखाना (रानियों का महल), द्वारकाधीश मन्दिर, भैरवपोल, मधुसूदन मन्दिर, बारूदखाना, खींची राजाओं का महल, कृष्ण द्वार, रामबुर्ज व गणगौर घाट के चित्रों व उनकी सम्पूर्ण जानकारी का समावेश किया गया है। विमोचन के दौरान जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भुदयाल मीणा भी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने गागरोन जलदुर्ग के फोल्डर का किया विमोचन
ram