जिला कलक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित सदभावना मंडप में किया पौधरोपण

ram

चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने कहा है कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से ही मानव के अस्तित्व की कल्पना संभव है।

जिला कलक्टर सत्यानी व चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप में संचालित किए जा रहे उपखंड अधिकारी कार्यालय में पौधरोपण किया तथा उपखंड अधिकारी कार्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सत्यानी ने कहा कि प्रकृति व पर्यावरण के प्रति हमें एकजुट होकर काम करना होगा, तभी हम परिवेश को हरा-भरा व खुशहाल रख सकेंगे। प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने नैतिक व मूल कर्तव्यों का समुचित निर्वहन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस मानसून के दौरान अधिकाधिक पौधरोपण होकर उनकी समुचित देखभाल हो तथा प्रत्येक व्यक्ति संकल्पित होकर पौधों की देखरेख करे। परिवेश को हरा- भरा रखने के लिए सभी को सम्मिलित प्रयास करने होंगे।

उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसर में पौधे लगाकर कार्यालय को हरा-भरा रखने से आने वाले नागरिकों में भी सकारात्मक संदेश प्रसारित होगा।

एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्यालय परिसर के अंदर व बाहर करीब 100 पौधे लगाए गए हैं। पौधों की सुरक्षा के लिए जाली लगाकर व्यवस्था की गई है तथा कार्यालय स्टाफ ने पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली है।

उन्होंने जिला कलक्टर को बताया कि कार्यालय में प्रत्येक कार्मिक ने कार्यालय परिसर में चैम्बर के बाहर गमलों में पौधे लगाकर पौधे लगाकर कार्मिकों ने समुचित देखभाल की जिम्मेदारी ली है।

इसी के साथ जिला कलक्टर ने उपखंड व तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय परिसर में आने वाले फरियादियों के लिए बैठने की व्यवस्था, पुराने रिकॉर्ड को संधारित करने, कार्मिकों के बैठने व सेक्शनों के संचालन सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। एसडीएम बिजेन्द्र ने कार्यालय के सभी सेक्शनों के समुचित संचालन की जानकारी दी।

एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में आने वाले फरियादियों को पौधे भेंट कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कार्यालय में आने वाले फरियादियों को पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण कर खाद व पानी सहित इन पौधों की समुचित देखभाल करें। इसी के साथ परिवेश के अन्य लोगों को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करें। प्रत्येक व्यक्ति अपने घर, खेत सहित सार्वजनिक क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करें।

इस दौरान एपीआरओ मनीष कुमार, नायब तहसीलदार अमर सिंह, ओएस प्रवीण कुल्हरी, रेंजर दीपचंद यादव, बिजेन्द्र कुमार, बनवारी लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *