जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने किया पंचायत समिति का निरीक्षण

ram

-ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं का हो समुचित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन ः सत्यानी
-कहा- महानरेगा कार्यों में श्रम सामग्री का अनुपात करें मेंटेन

चूरू। जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने मंगलवार को चूरू पंचायत समिति का आकस्मिक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर सत्यानी ने पंचायत समिति की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वन में अधिक बेहतरी व पारदर्शिता लाने के निर्देश प्रदान किए। महानरेगा की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि महानरेगा कार्यों में श्रम व सामग्री का नियमानुसार अनुपात मेंटेन करें।

उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता है कि स्वीकृति के समय श्रम व सामग्री का अनुपात सुनिश्चित किया जाता है लेकिन बाद में वह वास्तविक तौर पर मेंटेन नहीं रह पाता है। यह स्थिति नहीं रहनी चाहिए। ग्राम पंचायतवार इस अनुपात को ब्लॉक स्तर तक मेंटेन किया जाना सुनिश्चित करें ताकि जिले का श्रम व सामग्री अनुपात भी सही रहे। उन्होेंने कहा कि श्रमिकों को अधिकतम औसत मजदूरी मिले, प्रत्येक जरूरतमंद को रोजगार मिले और समय पर महानरेगा कार्य का भुगतान हो, यह कोशिश रहनी चाहिए।

इस दौरान जिला कलक्टर सत्यानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की और कहा कि यदि कोई आवास गलत स्वीकृत हुआ है तो जारी की गई राशि की वसूली करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल सहित विभिन्न माध्यमों से आने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और कहा कि राज्य सरकार आमजन की शिकायतों के निस्तारण को लेकर अत्यंत गंभीर है, इसलिए किसी भी शिकायत के समाधान में लापरवाही नहीं बरतें। जिला कलक्टर ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन और पौधरोपण को लेकर भी निर्देश प्रदान किए और कहा कि ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं का समुचित लाभ हमारे गांवों और ग्रामीणों को मिलना चाहिए, इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक योजना का समुचित और समयबद्ध ढंग से क्रियान्वयन हो।

इस दौरान मौजूद प्रधान दीपचंद राहड़ ने पंचायत समिति क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से जिला कलक्टर को अवगत करवाया और कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुसार ब्लॉक में पौधरोपण किया जा रहा है।

पंचायत समिति विकास अधिकारी महेंद्र भार्गव ने विभिन्न योजनाओं में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इस दौरान एडीपीआर कुमार अजय, सहायक विकास अधिकारी सोहन लाल धायल, सहायक लेखाधिकारी भंवर सिंह महला, गुगनराम तेतरवाल, एपीआरओ मनीष कुमार, जेटीए अनीता धूत, प्रियंका, सुमित सिहाग, बबीता, नरेगा एमआईएस मैनेजर अशोक पूनिया, कैशियर कनकराज कस्वां सहित संबंधित अधिकारी-कार्मिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *