झालावाड़ । जिला कलक्टर आलोक रंजन, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ संतोष कुमार मीणा सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के कार्मिकों ने बुधवार को मिनी सचिवालय परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी कार्मिकों को पौधे लगाने के पश्चात् उनकी सार-संभाल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि केवल पौधारोपण करना ही हम सबकी जिम्मेदारी नहीं उनका संरक्षण करना भी हमारा नैतिक दायित्व है। इस दौरान कोषाधिकारी कपिल देव सहित जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवकों ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के कुल 50 पौधे लगाए गए एवं उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
जिला कलक्टर ने मिनी सचिवालय परिसर में किया पौधारोपण
ram