बारां। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा उपखंड छीपाबड़ौद के झनझनी गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने चौपाल के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया। साथ ही शेष परिवादों का उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
छबड़ा-छीपाबड़ौद विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने भी रात्रि चौपाल में भाग लिया और निस्तारित प्रकरणों से जुड़े परिवादियों को स्वयं समाधान पत्र सौंपे। उन्होंने कहा राज्य सरकार जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है।
चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पेयजल संकट, विद्युत आपूर्ति, सड़क मरम्मत, स्वास्थ्य सेवाएं, पेंशन, आवास, राशन कार्ड और आधार कार्ड जैसी समस्याएं रखीं। जिला कलक्टर के निर्देश पर एक बच्ची का आधार कार्ड मौके पर ही बनवाया गया तथा कई ग्रामीणों की रुकी हुई पेंशन पुनः शुरू कराई गई। साथ ही चम्पालाल की सामाजिक पेंशन तीन वर्षों से रुकी हुई थी मौके पर ही भुगतान संबंधी समस्या का समाधान किया गया। वहीं राशन उपभोक्ता अयोध्या बाई के पुत्र रामसिंह का राशन मानसिक बीमारी के चलते ईकेवाईसी नहीं हो पाने से उनका राशन बंद हो गया था। जिनका विभागीय एग्जेम्प्ट का फॉर्म भरवाकर उसी समय राशन एक्टिव किया गया। राशन उपभोक्ता अमित सैन का एनएफएसए में नाम जुड़वाने का आवेदन करवाया गया। वहीं अतिक्रमण से संबंधित मामलों में भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और उनकी समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर किया जाए। इसी उद्देश्य से जिलेभर में रात्रि चौपालों का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लाभार्थियों से आवेदन लेकर मौके पर ही प्रक्रिया शुरू की। चौपाल के दौरान कुल 91 प्रकरण प्राप्त हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, जिला परिषद सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, डीएसओ अनिल चौधरी, एसडीएम अभिमन्यु सिंह कुंतल, सीएमएचओ डॉ. संजीव सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

झनझनी गांव में रात्रि चौपाल आयोजित जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
ram


