झालावाड़। त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण के लिए शुक्रवार को पंचायत समिति झालरापाटन की ग्राम पंचायत रूपारेल में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को गहनता से सुनते हुए विभिन्न परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण करवाते हुए शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि ग्रामीण अपनी समस्या लेकर जिला मुख्यालय नहीं आए इसलिए जनसुनवाई के अतिरिक्त अन्य दिनों में प्राप्त होने वाली समस्याओं का पंचायत स्तर पर ही निस्तारण करें।
इस दौरान जल जीवन मिशन के तहत पेयजल की आपूर्ति नही होने, खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, चारागाह भूमि से कब्जा हटवाने, खेतों में पानी भरने, प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलवाने, खाद्य सुरक्षा योजना में राशन दिलवाने, नामान्तरण, अवैध शराब की दुकान को हटवाने एवं पशुपालन एवं वन विभाग से संबंधित करीब 37 प्रकरण प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने प्राप्त शिकायतों में से 22 प्रकरणों का संबंधित अधिकारियों के माध्यम से तुरन्त निस्तारण करवाया एवं परिवादियों को राहत पहुंचाई। इस दौरान जिला कलक्टर ने आकोदिया से बड़बेला के रास्ते के प्रकरण में तहसीलदार के माध्यम से तुरंत मौका दिखवाकर उसका निस्तारण करवाया।
जनसुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण, विकास अधिकारी महेश मीणा, तहसीलदार गोविन्द भदोलिया सहित स्थानीय सरपंच, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत रूपारेल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
ram