जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

ram

सवाई माधोपुर। आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान व निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार को पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत झनूण के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में सरपंच प्रतिनिधि द्वारा जिला कलक्टर को उनकी पंचायत में हो रहे कीचड एवं पानी की निकासी से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने तहसीलदार बौंली से ग्राम झनूण में राजस्व संबंधी कार्यो की जानकारी प्राप्त कर सीमाज्ञान कर चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। वहीं नामान्तरकरण के संबंध में संबंधित पटवारी को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर 7 दिवस में पालना रिपोर्ट से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बिजली कटौती के संबंध में ग्रामवासियों से जानकारी लेकर सहायक अभियंता विद्युत विभाग बौंली को ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए आमजन को सुचारू विद्युत आपूर्ति कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना को ग्रामवासियों को हीट वेव से बचाव के उपाय व हीटवेव के दौरान रखी जाने वाली सावधनियों की जानकारी देने के निर्देश दिए है।

इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने हीट वेव एवं आगामी दिनों में तापमान की वृद्धि को लेकर आमजन को बचाव, उपाय एवं सावधानियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बढते हुए तापमान के दौरान लू से बचाव हेतु आमजन निरन्तर छाछ, ठण्डा पेय और गर्मी के अनुरूप कपडे पहने एवं दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक घर से बाहर नही निकले, आवश्यक कार्य हो तो छाते का प्रयोग करे।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कचरा संग्रहण, प्रबंधन, निस्तारण, ई-रिक्शा, ट्रेक्टर-ट्रॉली के माध्यम से सॉलिड वेस्ट, कचरा परिवहन, पानी की निकासी को लेकर विस्तृत जानकारी दी।

रात्रि चौपाल में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लखन सिंह कुंतल, उपखण्ड अधिकारी विनीता स्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना, तहसीलदार राकेश कुमार मीना सहित ब्लॉक स्तरीय समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *