जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की समस्याएं

ram

झालावाड़। राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए नवम्बर माह के तृतीय गुरूवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई।
जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों से जिला कलक्टर ने कहा कि कोई भी परिवादी अपनी समस्या लेकर आता है तो संबंधित विभागों के अधिकारी उनकी समस्या को तत्परता से सुनकर प्रकरण की वास्तविकता की जांच कर उसके निस्तारण के लिए व्यापक प्रयास करें। साथ ही उस प्रकरण के संबंध में की जा रही कार्यवाही से समय-समय पर परिवादी को अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का मुख्य उद्देश्य केवल समस्या का निस्तारण ही करना नहीं बल्कि परिवादी को संतुष्ट करना भी आवश्यक है।
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवादी के प्रकरणों को गहनता से सुनते हुए उनके निस्तारण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने के साथ ही परिवादी को भी संतोषपूर्वक प्रतिउत्तर दिया। जनसुनवाई में खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, अतिक्रमण एवं कब्जा हटवाने, वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा करने, आवासीय पट्टा नहीं मिलने, डिमाण्ड राशि जमा करवाने पर भी कृषि कनेक्शन नहीं मिलने सहित पेयजल, विद्युत, सड़क, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा योजना आदि से संबंधित 57 प्रकरण प्राप्त हुए।
जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उप वन संरक्षक सागर पंवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा, तहसीलदार झालरापाटन नरेन्द्र मीणा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *