जिला कलक्टर ने ‘‘सशक्त बारां प्रगति को गति’’ लोगो किया लॉन्च

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार परिसर में सशक्त बारां प्रगति को गति लोगो का लांच किया। उन्होंने कहा कि 16 अक्टूबर को पंचायत समिति अंता में विशेष योग्यजनों के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विशेष योग्यजन के पंजीकरण, डिजिटल प्रमाणपत्र, यूडीआईडी कार्ड जारी करवाने, रोडवेज पास, छात्रवृति एवं पेंशन सहित अन्य विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के विशेष योग्यजनों को सशक्त बनाने और उनके जीवन में सरकार की विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं का सुनिश्चित करने की मंशा से सशक्त बारां अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत विशेष योग्यजनों के लिए प्रत्येक ब्लॉक में त्रैमासिक सहायता शिविरों को आयोजन किया जाएगा। विशेष योग्यजन व्यक्तियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से शिविर आयोजित किए जाएगें। इसका लक्ष्य विशेष योग्यजन को समान अवसर प्रदान करना भी है, जिससे वे सुरक्षित व सम्मानजनक जीवन का निर्वहन कर सकें।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में सशक्त बारां अभियान के तहत विशेष योग्यजन के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत लाभविन्त करने के लिए उपखंड मुख्यालयों पर पंचायत समिति परिसर में 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 को शिविरों आयोजित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि शिविर क्रमशरू 16 अक्टूबर को पंचायत समिति अंता में, 17 अक्टूबर को पंचायत समिति मांगरोल, 19 अक्टूबर को पंचायत समिति अटरू, 21 अक्टूबर को पंचायत समिति किशनगंज, 23 अक्टूबर को पंचायत समिति शाहाबाद, 25 अक्टूबर को पंचायत समिति छबड़ा, 29 अक्टूबर को पंचायत समिति छीपाबड़ौद और 30 अक्टूबर को पंचायत समिति बारां में शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि विशेष योग्यजन के लिए आयोजित शिविरों में मेडिकल बोर्ड द्वारा परीक्षण कर चिकित्सा प्रमाण पत्र व दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाना, ई- मित्र के माध्यम से विशेष योग्यजन के ऑनलाइन प्रमाण पत्रों का पंजीयन करना, राजस्थान परिवहन निगम डिपो द्वारा बस पास जारी करना और जिला उद्योग केन्द्र व वित्त निगम द्वारा विशेष योग्यजन के लिए रोजगार की जानकारी देना व ऋण संबंधी योजना की जानकारी देना सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से शिविर में लाभविन्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर ने सशक्त बारां अभियान के तहत शिविरों में विशेष योग्यजनों के लिए आवश्यक प्रबंध के संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *