जिला कलक्टर ने अंतर विभागीय ‘समन्वय संगम’ एप का किया शुभारंभ

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने गुरुवार को अंतर विभागीय मुद्दों की जिला स्तर से नियमित मॉनिटरिंग कर यथाशीघ्र निस्तारण करने के लिए समन्वय संगम एप का मिनी सचिवालय सभागार में शुभारंभ किया। जिला कलक्टर ने गुड-गवर्नेंस की ओर एक और नई पहल की है। जो जिले में किए जा रहे विकास कार्यो की प्रगति, विभागीय योजनाओं की मॉनिटरिंग एवं समस्याओं के त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि इस ऐप का इस्तेमाल विभागों के मध्य समन्वय स्थापित कर जिले की उन्नति को प्राप्त करना है।

जिला कलक्टर की पहल पर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बारां द्वारा विकसित समन्वय संगम एप का उद्देश्य प्रक्रियाओं को सरल बनाना तथा कागजी कार्यवाही में लगने वाले समय को कम करना है। जिला कलक्टर के निर्देशन में विकसित अंतर विभागीय समन्वय संगम एप को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, बारां के संयुक्त निदेशक राम कुमार बाथम द्वारा तैयार किया गया है। इस ऐप का उद्देश्य जिले के विभिन्न विभागों द्वारा बताई गई समस्याओं का त्वरित समाधान तथा उनकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग करना है। संयुक्त निदेशक राम कुमार बाथम ने बताया कि समन्वय संगम एप के माध्यम से जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को जिले की समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।

कागजी कार्रवाई पर निर्भरता को कम करने और वास्तविक समय में अपडेट को सक्षम करने से हमारे विभागों की दक्षता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा की पोर्टल विभागों के बीच बेहतर सहयोग को बढ़ावा देगा। इस पहल से जिले के आमजन को बेहतर प्रशासन और बेहतर सेवा के लिए अधिकारियों को सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर एडीएम दिवांशु शर्मा, सीएमएचओ डॉ. सम्पतराज नागर, संयुक्त निदेशक अतीश कुमार शर्मा, महाप्रबंधक रविन्द्र वर्मा, एसई डी आर क्षेत्रीय, मुख्य योजना अधिकारी कैलाश चन्द मीणा, डीईओ पीयूष शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *