जिला कलक्टर ने विभिन्न किसान रजिस्ट्री शिविरों का किया निरीक्षण

ram

झालावाड़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार किसानों को सशक्त करने एवं डिजिटल रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एग्रीस्टैक योजना के तहत 31 मार्च तक किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन कर किसानों की 11 अंकों की विशिष्ट फार्मर आई.डी. बनाई जा रही है।
इसी के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत मिश्रोली, सिलेहगढ़, पगारिया, केलुखेड़ा में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविरों का जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों को शिविर की व्यवस्थाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्राम पंचायत में कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन मिलने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिए पात्र व्यक्तियों की शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने उपस्थित शिविर प्रभारी एवं कार्मिकों से प्रगति रिपोर्ट लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन तक किसान रजिस्ट्री शिविर के बारे में जानकारी पहुंचाने हेतु आवश्यक प्रचार माध्यमों का उपयोग करते हुए शिविरों में आने के लिए किसानों को जागरूक करें। शिविरों में जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने किसानो को जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को विशिष्ट फार्मर आई.डी. के आधार पर पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त तथा फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी। इसके माध्यम से खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना भी आसान होगा। वहीं विशिष्ट फार्मर आई.डी. नहीं होने पर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल सकेगा। साथ ही किसानों को कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा।
शिविरों के दौरान जिला कलक्टर ने पात्र व्यक्तियों को पट्टे, किसानों को विशिष्ट फार्मर आईडी की एनरोलमेन्ट स्लीप, टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किए। साथ ही सहखातेदारों के मध्य आपसी समझौते के साथ बंटवारा करवाकर विभाजन पत्र भी सौंपे गये। इसके अतिरिक्त केलुखेड़ा शिविर में जिला कलक्टर ने दो ग्रामीणों के मध्य समझाइश करवाकर खेत पर जाने के रास्ते के प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण करवाया।
शिविरों के निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पचपहाड़ अब्दुल हफीज, तहसीलदार गंगधार जतीन दिनकर, विकास अधिकारी भवानीमण्डी जीनू वर्मा, विकास अधिकारी डग कंचन बोहरा, स्थानीय प्रशासक जगमाल सिंह, रविन्द्र सिंह, अमरलाल, विजय सिंह सिसोदिया सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *