जिला कलक्टर ने छात्रावास की छात्राओं से किया संवाद

ram

सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय छात्रावास मकसूदनपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। मकसूदनपुरा में मनरेगा विकास कार्यो, अमृत सरोवर पर पाल निर्माण कार्य, ग्रेवल रोड़ निर्माण कार्य, तलाई निर्माण कार्य, पौधारोपण कार्य एवं सामुदायिक भवन मोक्षधाम का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने अमृत सरोवर शिला पट्टिका लगवाने, तालाब में पानी आवक हेतु अतिक्रमण हटवाने, साफ-सफाई करवाकर सौन्दर्यकरण करने के निर्देश विकास अधिकारी पंचायत समिति मलारना डूंगर को प्रदान किए।
इसके पश्चात उन्होंने देवनारायण राजकीय बालिका आवासीय छात्रावास मकसूदनपुरा में बालिकाओं हेतु भोजन की व्यवस्था, शैक्षणिक गुणवत्ता, छात्रावास में सुरक्षा प्रबंधों, छात्रावास में रहने, खाने-पीने, सफाई व्यवस्था, खेल मैदान की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संस्था प्रधान बाबूलाल मीना को आगामी 3 दिवस में व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट मे नेट लगवाने, वाटर कूलर की नियमित साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए।
भोजन गुणवत्ता के साथ न हो समझौता:- जिला कलक्टर ने छात्रावास के रसोई घर एवं फ्रिज में रखी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच कर उच्च गुणवत्ता की खाद्य सामग्री का उपयोग करने के निर्देश छात्रावास संस्था प्रधान को दिए। उन्होंने रसोई में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था एवं एग्जास्ट फेन लगवाने के निर्देश भी प्रदान किए। उन्होंने भोजन बनाने वाली महिलाओं से रसोई घर में आने वाली रसद सामग्री व मिलने वाले वेतन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई को 3 दिवस पश्चात छात्रावास का पुन निरीक्षण कर दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने छात्रावास में अध्ययनरत बालिकाओं से संवाद कर उनकी पढ़ाई और रुचियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बालिकाओं एवं शिक्षको से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी और शैक्षणिक समस्याओं पर बातचीत भी की। उन्होंने छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे चर्चा कर छात्रावास में किसी प्रकार की परेशानी होने पर उपखंड अधिकारी के मोबाइल नंबर पर सूचित करने की बात कहीं तथा त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मकसूदनपुरा में पौधरोपण कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय की छत से पानी टपकने की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी मलारना डूंगर को जांच करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के खेल मैदान में जलभराव की समस्या के निवारण हेतु मनरेगा के माध्यम से मैदान का समतलीकरण करवाने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को प्रदान किए।
इस दौरान तहसीलदार मलारना डूंगर सीमा गुणावत सहित ग्रामीण रहे उपस्थित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *