जिला कलक्टर ने मिनी सचिवालय के विभिन्न कार्यालयों का किया निरीक्षण

ram

झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार को मिनी सचिवालय में कार्यालय अतिरिक्त जिला कलक्टर, कोष कार्यालय एवं जिला रसद कार्यालय का निरीक्षण किया।
सर्वप्रथम जिला कलक्टर ने कार्यालय अतिरिक्त जिला कलक्टर का निरीक्षण करते हुए पुराने दस्तावेेजों के निस्तारण के निर्देश दिए। इसके पश्चात् कोष कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्थाओं को जांचा तथा अनुपयोगी सामानों एवं दस्तावेजों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश कार्यवाहक कोषाधिकारी को दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने कोष कार्यालय में नवनियुक्त कनिष्ठ लेखाकारों के चल रहे प्रशिक्षण में नवनियुक्त लेखाकारों को राजकीय सेवा को पूर्ण ईमानदारी के साथ निष्पादित करने की बात कही।
इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने जिला रसद कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लम्बे समय से रसद कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों का स्थानान्तरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने रिक्त उचित मूल्य दुकानों के लिए सम्पन्न हो चुके साक्षात्कारों के पश्चात् शीघ्र संबंधित व्यक्ति को प्राधिकार-पत्र जारी करने के निर्देश रसद अधिकारी को दिए। साथ ही सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों एवं कार्यालय से उचित मूल्य दुकानदारों को जारी नोटिसों के निस्तारण के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि अपात्र लोगों द्वारा राशन लेने पर उनसे की जाने वाली रिकवरी के कार्य में प्रगति लाएं। उन्होंने कार्यालय में आधार सीडिंग के लिए आने वाले व्यक्तियों के दस्तावेज हार्ड कॉपी के स्थान पर स्कैन कर डिजीटली स्टोर करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा, कार्यवाहक कोषाधिकारी ओमप्रकाश शर्मा, जिला रसद अधिकारी देवराज रवि सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *