झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शुक्रवार उपखंड कार्यालय, असनावर का औचक निरीक्षण कर विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की उपस्थिति, जन सेवा की स्थिति एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर राठौड़ ने सबसे पहले राजस्व शाखा का निरीक्षण कर नामांतरण, बंटवारा, गिरदावरी, सीमांकन, सहित प्रकरणों की जानकारी ली और स्पष्ट निर्देश दिए कि इनका शीघ्र निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने आमजन की भूमि संबंधी समस्याओं को संवेदनशीलता से निपटाने पर बल दिया।
ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक
इसके पश्चात उन्होंने पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय विभागों के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ समय पर और बिना किसी परेशानी के मिले, यह सुनिश्चित करना प्रत्येक अधिकारी की जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कार्यालय परिसर में साफ-सफाई, फाइलों के रखरखाव, नागरिकों के बैठने की व्यवस्था एवं शिकायत निवारण पंजीका की स्थिति की भी जांच की। उन्होंने पाया कि कुछ शाखाओं में रिकॉर्ड व्यवस्थित नहीं था, जिस पर सुधार के निर्देश दिए गए। कलक्टर ने कहा कि प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को न्यूनतम करना और प्रत्येक नागरिक को न्याय संगत सेवाएं देना हम सब का दायित्व है।
राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता अभियान का आगाज़
राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर राठौड़ द्वारा Check, Clean, Cover देखे, साफ करे, ढके’ थीम पर आधारित एंटी-लार्वा गतिविधि पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर पूरे जिले में डेंगू विरोधी विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत घर-घर जाकर जलभराव की स्थिति की जांच, स्रोत नष्ट करना व जन जागरूकता गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
इस दौरान उपखंड अधिकारी विकास प्रजापति, नायब तहसीलदार महेश कुमार शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय असनावर का किया निरीक्षण
ram


