बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बुधवार को उपखण्ड अधिकारी एवं आयुक्त नगर परिषद के साथ शहर में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टाउन हॉल, अमृत 1.0 और अमृत 2.0 जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाने और समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
टाउन हॉल का निर्माण कार्य
जिला कलक्टर ने टाउन हॉल के निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माण में आ रही सभी समस्याओं को जल्द से जल्द सूचीबद्ध कर, उनका समाधान किया जाए। इसके लिए रूडसिको के साथ चर्चा करने की बात कही गई। टाउन हॉल की मुख्य छत का निर्माण कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने का आदेश दिया गया, जबकि सीटों और चैनल का कार्य 20 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया। टाउन हॉल का सम्पूर्ण निर्माण कार्य 25 जनवरी 2025 तक समाप्त करने के लिए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही टाउन हॉल के पीछे नाले के निर्माण के लिए डिजाइन, ड्राइंग और एस्टीमेट तैयार कर स्वीकृत करवाने पर जोर दिया गया। सम्पूर्ण परिसर की बाउण्ड्रीवाल, नालियों का निर्माण, पार्किंग एरिया और हरे-भरे क्षेत्रों के लिए योजनाबद्ध तरीके से एस्टीमेट तैयार कर कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए।
अमृत 1.0 परियोजना की समीक्षा
अमृत 1.0 के अंतर्गत 7 डस्क एसटीपी गोपालपुरा का निरीक्षण किया गया, जिसमें परिसर के बाहरी सौंदर्यीकरण के लिए फुलवारी और अन्य कार्यों पर चर्चा की गई। संवेदक कम्पनी टाटा प्रोजेक्ट लि. के प्रतिनिधियों को हाउस सीवर कनेक्शन की गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए। सीवरेज लाइन में मौजूद मिसिंग लिंक को पहचानकर उनके सुधार हेतु वर्क प्लान तैयार करने का आदेश दिया गया। सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य दिसंबर तक समाप्त करने की समय सीमा निर्धारित की गई है। इसके अलावा, हाउस सीवर कनेक्शन के लिए 10 टीमें तैनात करने का भी निर्देश दिया गया, जो साथ में निरीक्षण कक्षों के शेष कार्य को पूरा करेंगी। एसटीपी का ट्रायल 7 दिनों में पूरा करने और त्ैच्ब्ठ से मंजूरी मिलने के बाद स्लज डिस्पोजल का कार्य करने का आदेश भी दिया गया।
अमृत 2.0 परियोजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण
अमृत 2.0 परियोजना के तहत 4 डस्क एसटीपी नियाना का कार्य मार्च 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। म्समबजतव-डमबींदपबंस उपकरणों की खरीद को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए। इस परियोजना में जारी सीवरेज कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की बात कही गई। अम्बेडकर सर्किल से नियाना एसटीपी तक ट्रंक सीवरेज लाइन डालने के लिए 7 चेन माउंटेड मशीनों का उपयोग करने और लेइंग कार्य शुरू करने से पहले सड़क की मरम्मत का कार्य पूरा करने की आवश्यकता बताई गई। सीवरेज लाइन बिछाने के बाद रेस्टोरेशन कार्य को सर्वाेत्तम गुणवत्ता के साथ संपन्न करने और उसकी थर्ड पार्टी निरीक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
मनिहारा तालाब का विकास कार्य
मनिहारा तालाब के पानी में एरिएशन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए फाउंटेन स्थापित करने के निर्देश दिए गए। पार्क में नगर परिषद के साइन बोर्ड और सूचना बोर्ड लगाए जाने की योजना भी बनाई गई। इसके साथ ही, तालाब में बोटिंग और अन्य सुविधाओं को विकसित करने पर भी जोर दिया गया, ताकि यह क्षेत्र आकर्षक पर्यटन स्थल बन सके।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रगतिरत परियोजनाओं को तय समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। इन परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने और निर्माण कार्यों में आ रही चुनौतियों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

जिला कलक्टर ने शहर की प्रगतिरत परियोजनाओं का किया निरीक्षण
ram


