झालावाड़। राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा रविवार, 2 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शनिवार को निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने लेसिया स्कूल, राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, आदर्श बाल विद्या मन्दिर स्कूल एवं दर्शन बीएड कॉलेज परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने बैठक, सुरक्षा एवं साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं परीक्षार्थियों के लिए छाया, पानी सहित अन्य सुविधाओं की व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हेमराज पारेता सहित परीक्षा केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण
ram


