जिला कलक्टर ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण

ram

बूंदी। जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने शुक्रवार को तालेड़ा उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल शोधन संयंत्रों, पंप हाउस, निर्माणाधीन सामुदायिक भवन और सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मांगली स्थित पंप हाउस का निरीक्षण किया और पंपों की क्षमता के बारे में जानकारी लीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुराने पंपों को बदलकर नए पंप स्थापित करने की प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए। इसके बाद उन्होंने जाखमुंड में स्थित जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने संयंत्र की कुल क्षमता की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्लांट को पूरी क्षमता से चलाया जाए और संचालन में आने वाली अन्य समस्याओं को शीघ्र दूर किया जाए। उन्होंने वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों को बेहतर कार्य योजना बनाकर तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़ें। धनेश्वर में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का अवलोकन करते हुए जिला कलक्टर ने अब तक पूरे हो चुके निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कार्य आदेश, कुल लागत, भुगतान की वर्तमान स्थिति और कार्य पूर्णता आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। माडा योजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण भी जिला कलक्टर द्वारा किया गया। इस दौरान वन विभाग की ओर से निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं के संबंध में उन्होंने दोनों विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गोदारा ने विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने पर जोर दिया। जिला कलक्‍टर ने डाबी स्थिति गौशाला का निरीक्षण किया। यहां उन्‍होंने गौवंश के लिए चारे, पेयजल आदि की व्‍यवस्‍था देखी। साथ ही गोबर गैस प्‍लांट का अवलोकन कर आवश्‍यक जानकारी लीं। इसके बाद उन्‍होंने गणेशपुरा में पंप हाऊस का निरीक्षण किया। उन्‍होंने निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति के समुचित प्रबंध रहें। इस दौरान जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, तालेड़ा विकास अधिकारी नीता पारीक, जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार शर्मा, आरयूआईडीपी की अधिशाषी अभियंता सोनम शर्मा, स्‍वच्‍छ भारत मिशन के जिला समन्‍वयक निजामुद्दीन व अन्‍य अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *