झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय बकानी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने तहसील में लम्बित चल रहे नामान्तकरण, सीमा ज्ञान, इजराय व गैर खातेदारी से खातेदारी के प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश तहसीलदार बकानी गजेन्द्र कुमार शर्मा को दिए। इस दौरान उन्होंने आंतरिक लेखा जांच दल आय के बकाया निरीक्षण प्रतिवेदनों की पालना शीघ्र भिजवाने, तहसील के पुराने रिकॉर्ड का निस्तारण करने, धारा 256-257 के अन्तर्गत शेष चल रहे प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश भी दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने तहसील में जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के संबंध में तहसीलदार व ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों द्वारा जिला कलक्टर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि नहीं मिलने की शिकायत की गई जिस पर उन्होंने समस्या का कारण पता लगाते हुए ग्रामीणों को राशि दिलवाने हेतु शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार बकानी को दिए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर ने रीछवा में उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते हुए दुकानदार से संबंधित क्षेत्र के उपभोक्ताओं की संख्या, उनको वितरण किए जाने वाले राशन आदि की जानकारी ली।
इसके पश्चात् उन्होंने पंचायत समिति बकानी की ग्राम पंचायत बड़बड़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा केन्द्र में बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार को चखा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से पोषण ट्रेकर एप्प में डाटा अपलोड करने, बच्चों की आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थिति, बिजली व पेयजल व्यवस्था सहित आंगनबाड़ी केन्द्र से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
तत्पश्चात उन्होंने आसलपुर-भालता-रटलाई से करलगांव-बकानी तक आरएसआरडीसी के द्वारा बनाई जा रही सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने सड़क निर्माण के रास्ते में आ रहे ग्रामीणों के घरों, दुकानों व चबूतरों को हटाने के लिए ग्रामीणों से समझाइश की। इस दौरान आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक मनोज माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय बकानी का किया निरीक्षण
ram