जिला कलक्टर ने किया उपखंड कार्यालय फतेहगढ़ का निरीक्षण

ram

जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने उपखंड कार्यालय, फतेहगढ़ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका,अभिलेखों के रखरखाव, भवन की स्थिति, रिकॉर्ड रूम, फाइल मैनेजमेंट सहित अन्य इंतजामों की जानकारी ली।

जिला कलक्टर ने साथ हीकार्यालय की पेयजल, नियमित साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय समय पर आकर अपने कर्तव्य निर्वाह के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने आमजन के सभी कार्य तय समय पर पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लंबित वाद और जन शिकायतों के निस्तारण में प्रगति लाने पर विशेष जोर दिया।

इस दौरान जिला कलक्टर सिंह ने ग्राम पंचायत डांगरी के तालाब, जी.एस.एस.,पानी भराव क्षेत्र सहित इन्टर लॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का भी औचक निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों से चल रहे इन कार्यो का फीडबैक लेते हुए कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्व पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत डांगरी का निरीक्षण करते हुए कहा कि तालाब के परिधी क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई गंदगी नहीं होने दें, इसका विशेष ध्यान रखा जावें साथ ही जलसंरक्षण की जागरुकता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत डांगरी के जीएसएस का निरीक्षण किया। वक्त निरीक्षण उन्होंने जिले में पड़ने वाली आगामी गर्मी के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए आमजन को पर्याप्त विद्युत उपलब्ध हो, इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जल भराव क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को जल भराव क्षेत्रों से पानी के त्वरित निकासी करने की हिदायत दी।

इस दौरान जिला कलक्टर ने इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्यो का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यो में गुणवत्ता एवं गंम्भीरता के साथ कार्यो को पूर्ण कराने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इन कार्यो में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता नहीं बरतें। अन्यथा संबंधित विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्व सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

इस अवसर पर उपखंड स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *