झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बुधवार को गढ़ भवन में संचालित महिला पुलिस थाने का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने लम्बित तफ्तीश शिकायतों एवं पेण्डिंग माल का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने गिरफ्तारी वारंट की तामील शीघ्र करवाने तथा अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण के तहत बकाया प्रकरणों को तीन दिन में विभागीय वेबसाइट पर अपलोड करवाने के भी निर्देश दिए।
महिला पुलिस थाने के नये भवन का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने मंगलपुरा में महिला पुलिस थाने के नवनिर्मित भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित संवेदक को 11 फरवरी तक भवन का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं थानाधिकारी को भवन की चारदीवारी पर प्लास्टर करवाने एवं थाने के समीप गली का रास्ता बन्द करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने भवन के प्रत्येक तल पर जाकर निर्माण की गुणवत्ता को जांचा।

जिला कलक्टर ने महिला पुलिस थाने का किया निरीक्षण
ram


