झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को जिला कारागृह झालावाड़ का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने सभी कैदियों से उनके अपराधों के बारे में पूछा। साथ ही कारागृह में मिलने वाले भोजन आदि सुविधाओं की जानकारी ली तथा भविष्य में कारागृह से बाहर निकलने पर अच्छा कार्य करने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने कारापाल शाखा, सीसीटीवी कैमरा कक्ष, लंगर कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष, पुस्तकालय, पुरूष व महिला बैरक का निरीक्षण किया। उन्होंने कारागृह में कैदियों के विद्यालय में जाकर उनके शिक्षा के स्तर को भी जाना।
इसके पश्चात् जिला कलक्टर ने कारागृह स्थित डिस्पेन्सरी में दवाईयों की उपलब्धता एवं चिकित्सकों सहित अन्य मेडिकल स्टाफ की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने प्रशिक्षण कक्ष में कैदियों को सिलाई व इलेक्ट्रिक कार्य हेतु दिए जा रहे प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया और कैदियों तथा प्रशिक्षक से प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने महिला बैरक में महिलाओं के साथ रहने वाले बच्चों को खिलौने व फल आदि वितरित किए। इस दौरान जिला कलक्टर ने पौधारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागृह अधीक्षक जगदीश प्रसाद सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।

जिला कलक्टर ने जिला कारागृह झालावाड़ का किया निरीक्षण
ram