दौसा। जिला कलक्टर देवेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बेजुपाड़ा पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय के रिकॉर्ड का अवलोकन किया और ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग की ओर से संचालित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने गांवों में स्वच्छता के कार्यों की विशेष मॉनिटरिंग करते हुए स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने इस दौरान पंचायत समिति के निर्माणाधीन भवन का जायजा लेकर कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के निर्माणाधीन भवन की प्रगति के संबंध में भी चर्चा की और अधिकारियों को कार्य तीव्र गति से कराने के निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर बेजुपाड़ा पंचायत समिति प्रधान सरोज योगी, मंडावर उपखंड अधिकारी अमित कुमार वर्मा, बेजुपाड़ा तहसीलदार संतोष गुप्ता, बेजुपाड़ा पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील कुमार मीणा एवं केदार भामाशाह सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


