झालावाड़। जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को बकानी थाने का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने हिस्ट्रीशीटरों के बारे में नियमित जांच कर समय-समय पर संधारित रजिस्टर में नोट अंकित करने के निर्देश थानाधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने मालखाने का भौतिक सत्यापन करवाने एवं पेंडिंग माल का शीघ्र निस्तारण करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने पेंडिंग वारण्टों का निस्तारण करने, आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में शस्त्रों के अंतिम स्रोत तक पहुंच कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने थाना परिसर व भवन में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार बकानी गजेन्द्र कुमार शर्मा व थानाधिकारी भूपेश शर्मा उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने बकानी थाने का किया निरीक्षण
ram