झालावाड़। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार, 26 नवम्बर को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा राजकीय हरिश्चन्द्र सार्वजनिक पुस्तकालय में किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने भारत के संविधान के निर्माण एवं उसकी विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर आज लोगों को संविधान के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
इस दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक अनुप्रिया ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी को झालावाड़ शहर के कई राजकीय एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थियों को दिखाया गया एवं भारत के संविधान की जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त संविधान दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया पर राजकीय हैण्डल्स के माध्यम से प्रश्नोत्तरी तथा आकाशवाणी के माध्यम से स्थानीय एफएम चैनल (रेडियो) पर संविधान से संबंधित कार्यक्रम का प्रसारण भी किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अनिल त्रिवेदी, पुस्तकालध्यक्ष कैलाश चन्द राव एवं विद्यार्थियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
संविधान दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को राजकीय हरिश्चन्द्र सार्वजनिक पुस्तकालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का शुभारम्भ सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक अनुप्रिया द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सहायक निदेशक ने भारत के संविधान की विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। उन्होंने युवा पीढ़ी को भारत के संविधान के बारे में पढ़ने एवं इसकी सम्पूर्ण जानकारी रखने की बात कही।
इस अवसर पर सर्वप्रथम गायक एवं कवि चेतन शर्मा चेतन्य ने ‘मां हमको वर दे’ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके पश्चात् युवा भवानी शंकर वर्मा ने भारत के संविधान के परिचय, विशेषताओं एवं इसके गठन की प्रक्रिया को उपस्थित अतिथियों एवं श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। वहीं कवि कृष्ण सिंह हाड़ा ने संविधान की मूल भावना पर आधारित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कविता का पठन किया। तत्पश्चात् कवि राकेश नैय्यर एवं धनिराम सामर्थ्य ने भी भारत के संविधान एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा इसके निर्माण के संबंध में किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी में राजकीय हरिश्चन्द्र सार्वजनिक जिला पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष कैलाश चंद राव, परामर्श दाता किरण सच्चर, कनिष्ठ लिपिक अंजली मीणा सहित छात्र-छात्राएं एवं पाठकगण उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने संविधान दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
ram


