68वी. राज्य स्तरीय कबड्डी 19 वर्ष बालिका उपविजेता टीम का जिला कलक्टर ने किया सम्मान

ram

बालोतरा। 68वी. राज्य स्तरीय कबड्डी 19 वर्ष बालिका उपविजेता टीम का जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने मंगलवार को सम्मानित कर बधाई दी। जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने 68वी. राज्य स्तरीय कबड्डी 19 वर्ष बालिका उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होने सभी विजेताओं से संवाद कर उनकी शिक्षा, खेल में रूचि, परिवारजन के सहयोग के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने बालिकाओं को रजत पदक जीतने पर बधाई दी साथ ही उनका उत्साहवर्धन किया। कबड्डी प्रशिक्षक करणजित सिंह ने बताया कि 68वी. राज्य स्तरीय कबड्डी 19 वर्ष बालिका टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। उन्होने बताया कि पुरी टीम ने प्रतियोगिता के दौरान शानदार प्रदर्शन किया तथा रजत पदक जीत जिलें का नाम रोशन किया। इस अवसर पर दल प्रभारी सु सुंदर समेत उपस्थित सभी अधिकारियों ने खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *