जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक

ram

-बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समय पर क्रियान्विति करने के दिए निर्देश

-सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को समय सीमा में निस्तारण कर परिवादी को दें राहत

-पेयजल विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण कराने के दिए निर्देश

जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान सम्पर्क पोर्टल, बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, फ्लैगशिप योजनाओं एवं विभागीय गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजनाओं में समय पर क्रियान्विति कर आमजन को राहत दें। जिला कलक्टर सिंह ने सोमवार को जिला कलक्ट्री सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, उपखण्ड अधिकारी सक्षम गोयल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह संादू के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। फ्लैगशिप योजनाओं को लें प्राथमिकता से जिला कलक्टर ने बैठक में फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इसको प्राथमिकता से लें एवं योजना में आवंटित लक्ष्यों की क्रियान्विति करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित करने एवं इसकी सत्त मॉनेटरिंग करने के निर्देश दिए।

बजट घोषणाओं की समय पर हो क्रियान्विति

उन्होंने बैठक में विभागवार बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं कहा कि अधिकांश घोषणाओं में भूमि का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अभी भी बजट घोषणा में किसी विभाग को भूमि आवंटन करानी हो तो तत्काल ही करवा दें। उन्होंने बजट घोषणाआंे की क्रियान्विति समय पर कराने के निर्देश दिए।

सम्पर्क पोटर्ल मे दर्ज प्रकरणो का समय पर करें निस्तारण

उन्होने बैठक में सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों एवं निस्तारित प्रकरणों की विभागवार विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पोर्टल में दर्ज प्रकरणों का समय सीमा में निस्तारण कर परिवादी को राहत दें। उन्होंने 80 से 160 दिवस के प्रकरण जो बकाया है, उनको तत्काल ही उचित कार्यवाही कर शून्य की स्थिति में लाने के निर्देश दिए एवं साथ ही निस्तारित प्रकरणों में संतुष्टि प्रतिशत को बढ़ाने पर जोर दिया।

ई-फाईल कार्य को प्रभावी ढंग से करावें

उन्होंने ई-फाईल की चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 दिन के ई-फाईल के जो भी बकाया प्रकरण है उन्हें निस्तारित करें एवं इस कार्य को गंम्भीरता से लेते हुए ई-फाईल कार्य को प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए।

पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति सुचारु हो

उन्होंने जलदाय एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस भीषण गर्मी में बिजली एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारु बनाए रखते हुए लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करायें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि वे जलदाय विभाग के नलकूपों को प्राथमिकता से विद्युतीकरण करावें ताकि पेयजल आपूर्ति में सुधार हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *