बूंदी। जिले में वन विभाग के स्तर पर लंबित विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिले में वन विभाग के स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिए कि लक्ष्मीपुरा से बूंदी तक सड़क निर्माण के लिए वन विभाग द्वारा वांछित राशि बिना किसी देरी के जमा कराई जाए जिससे कि सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि संपर्क सड़क सरोदडा व गोलपुर के संबंध में उपवन संरक्षक की ओर से लगाए गए आक्षेप का शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि गोलपुर ग्राम के विद्युतीकरण के लिए वन विभाग नियमानुसार कार्यवाही करते हुए एनओसी जारी करें, ताकि गांव का विद्युतीकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के अन्तर्गत कार्य करवाए जाने है वे वन विभाग से समन्वय बनाकर विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करें, ताकि योजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके। बैठक में उपवन संरक्षक अरविंद कुमार झा, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता केके शुक्ला, सहायक वन संरक्षक आदि मौजूद रहे।

वन विभाग के अधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर ने की समीक्षा बैठक
ram


