धौलपुर। जिला कलक्टर निधि बी टी ने गुरुवार को उपखंड धौलपुर की ग्राम पंचायत विरोंधा में जनसुनवाई की, जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जब एक विधवा महिला अपने मृत पति का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने की गुहार लेकर पहुंची, तो जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मौके पर ही कोटपुतली-बहरोड़ के जिला कलक्टर से दूरभाष पर संपर्क कर प्रमाण पत्र जारी कराये जाने हेतु संपर्क किया।
विधवा महिला ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि उसके पति प्रेमसिंह की मृत्यु बहरोड़ में हुई थी, लेकिन मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में आ रही बाधाओं के कारण वह सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर निधि बी टी ने तुरंत कोटपुतली-बहरोड़ के जिला कलक्टर से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन भेजे। इतना ही नहीं, उन्होंने इस संबंध में पत्र भी लिखवाये जाने हेतु निर्देशित किया ताकि विधवा महिला को जल्द से जल्द राहत मिल सके और वह सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा सके।
ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण
जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं पर संज्ञान लिया। उन्होंने सभी हैंडपंपों को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए और परिवादी नवल सिंह के कृषि कनेक्शन के मामले में जेवीवीएनएल को दो दिवस के भीतर कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन किसानों ने डिमांड नोटिस भर दिया है और प्राथमिकता सूची में हैं, उन्हें शीघ्र कृषि कनेक्शन दिलाया जाए।
परिवादी प्रियदर्शी के खातेदारी भूमि में नाम शुद्धिकरण के मामले में तहसीलदार को तुरंत समाधान के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीतम का पुरा की सड़क और खेल मैदान के सुधार कार्य हेतु विकास अधिकारी को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और ग्रामीणों की शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करने की प्रतिबद्धता जताई। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त सभी परिवादों का शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों को भी प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने विरोंधा में की जनसुनवाई
ram


