जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में की जनसुनवाई

ram

बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने उपखण्ड छीपाबड़ौद की ग्राम पंचायत अमलावदा आली में मंगलवार को आयोजित रात्रि चौपाल में जनसुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में ग्रामीणों से प्राप्त विभिन्न समस्याओं में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा सहित अन्य परिवादों की सुनवाई कर मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में कुल 73 परिवाद दर्ज किए गए। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित उनका समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और उनके लाभ के बारे में बताया। जिला कलक्टर ने कहा रात्रि चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं संतुष्ट जनक समाधान करना है। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचकर उन्हें लाभान्वित करना है।
जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में जनसुनवाई के दौरान मुआवजे की राशि दिलाने खेतों में जाने का रास्ता एवं बिजली समस्याओं को मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देशित किया। रात्रि चौपाल में प्राप्त सभी परिवादो के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ समस्याओं का समाधान के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात जिला कलक्टर द्वारा परवन डेम पर जल संसाधन के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों सेे परवन डेम संबंधी प्रगतिरत कार्यो की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उपखंड कार्यालय छीपाबड़ौद का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में प्रधान नरेश मीणा, सरपंच दिलीप मीणा, पंचायत समिति सदस्य बनवारी मीणा, जिला परिषद सीईओ राजवीर चौधरी, सीएमएचओ सम्पतराज नागर, एसडीएम सपना कुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा, उपनिदेशक सोनू मीणा, विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश जरवाल, तहसीलदार सुरेंद्र गुर्जर, सहित अन्य सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *