बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने गुरुवार को ग्राम पंचायत माथना (बारां) में आयोजित प्रशासनिक शिविर का निरीक्षण कर राज्य सरकार की जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े परिवाद प्राप्त हुए। जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवादी से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त परिवादों का शीघ्र निस्तारण कर परिवादियों को राहत दी जाए तथा सभी प्रकरणों को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर पात्र व्यक्तियों को नियमानुसार लाभ प्रदान किया जाए।
जनसुनवाई के पश्चात तोमर ने ग्राम माथना एवं माथनी में पेयजल व्यवस्था का निरीक्षण किया और मौके पर उपस्थित जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को निर्बाध रूप से पेयजल उपलब्ध हो, यह प्रशासन की प्राथमिकता है।

जिला कलक्टर ने माथना में की जनसुनवाई, पेयजल व्यवस्था का लिया जायजा
ram