दौसा- जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करते हुयेराज् व केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप एवं जनकलणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्क्तियों को दिलाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर गुरूवार को सिकराय उपखंड की ग्राम पंचायत दुब्बी एवं कैलई में आयोजित जनसुनवाई में आमजन से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को जनसमस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड,े इसके लिए स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का निराकरण किया जाये। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र व्यक्ति को फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ मिल,े इसके लिये सभी अधिकारी जब भी ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे पर जाये तो योजनाओं की जानकारी देकर पात्र लोगों को मौके पर ही लाभान्वित करवाने की प्रक्रिया को पूरा करवाने के लिये संबंधित कार्मिक को पाबन्द करे। उन्होंने जनसुनवाई में आये सभी नागरकिों से व्यक्तिशःः रूबरू होकर जनसमस्याओं की जानकारी ली तथा संबंधित विभागों से मौके पर ही फीडबैक लेकर त्वरित निराकरण कराया । ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में मुख्य रूप से अतिक्रमण, पेंशन प्रकरण ,सड़क मरम्मत ,एनएफएसए ,पेयजल ,बिजली से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सिकराय राकेश कुमार मीणा सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।