जिला कलक्टर ने की बसईघीयाराम में जनसुनवाई

ram

धौलपुर। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने गुरुवार को उपखंड राजाखेड़ा की की ग्राम पंचायत बसईघीयाराम में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में जब परिवादी ने आयुर्वेद अस्पताल में अतिक्रमण का परिवाद दर्ज कराया तो मौके पर ही तहसीलदार को भेजकर अस्पताल भवन को अतिक्रमण मुक्त कराया। जनसुनवाई के दौरान शमशान स्थल के समतलीकरण के कार्य कराये जाने और मनरेगा से कार्य स्वीकृत कर अन्य आवश्यक कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत काम न मिलने की शिकायत पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही ग्रामीणों से फॉर्म 6 भरवाकर स्वयं एकत्रित किये और 15 दिवस के भीतर मनरेगा कार्य स्वीकृति की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। परिवादी गंगा सिंह द्वारा हैंडपंप लगवाए जाने के संबंध में पीएचईडी को समुचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान पोखर की सफाई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान का समतलीकरण, नाली निर्माण संबंधित सार्वजनिक हित के परिवाद प्राप्त हुए जिन पर जिला कलक्टर ने सभी संबंधित विभागां को समुचित कार्यवाही कर समाधान हेतु निर्देश दिये। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी किसानों से बसईघीयाराम में चल रहे एग्रीस्टेक योजना के शिविर में पंजीकरण करा फार्मर आईडी जनरेट कराये जाने हेतु अपील की।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले परिवादों का हर संभव समाधान का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि परिवादियों को सही जानकारी देकर सहानुभूति पूर्वक परिवादों का निस्तारण किया जाये। संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का भी प्राथमिकता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी वर्षा मीना सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *