बालोतरा। आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के प्रथम गुरूवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें ग्रामीणों से परिवेदनाएं प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आसोतरा में आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुंच आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए। उन्होंने प्राप्त परिवेदनाओं एवं प्रकरणों का निस्तारण करने के साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रचार -प्रसार कर पात्र वंचितों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर मिलने वाली शिकायतों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर निस्तारण की त्वरित कार्यवाही की जाए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत आसोतरा परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की।
जन सुनवाई के दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी समेत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने की ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई
ram


