टोंक। केंद्र सरकार के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक में सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, बुनियादी ढांचे और जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार बिंदुओं में प्रगति को लेकर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में समीक्षा बैठक ली।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. जितेंद्र शर्मा को गर्भवती महिलाओं के एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव, हाइपरटेंशन (बीपी), शुगर की स्क्रीनिंग को शत प्रतिशत करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक पीपलू में क्षतिग्रस्त चिकित्सा भवनों के मरम्मत के प्रस्ताव विभाग को भिजवाने के लिए निर्देशित किया। टीबी के रोगियों की देखभाल एवं डाटा को लेकर जिला क्षय अधिकारी डॉ. हिमांशु मित्तल को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका को पीएम आवास योजना एवं एसीईओ ललित कुमार से महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को जोड़ने को लेकर दिए गए आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने की बात कही। वोकल फॉर लोकल के तहत स्थानीय स्तर पर उत्पाद के निर्माण की तैयारियों की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक सरोज मीणा ने गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशु की माताओं एवं 6 साल तक बच्चों के पोषण के लिए चल रही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विटामिन ए, फोलिक एसिड एवं आयरन गोलियां नियमित दी जा रही है। हैल्थ चैकअप नियत अंतराल के बाद किया जाता है। जिला कलेक्टर ने ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय और पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपनिदेशक को ब्लॉक की आंगनबाड़ियों को विजिट करने पर विशेष जोर दिया। ब्लॉक में पेयजल स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल ने बताया कि संपूर्ण पीपलू ब्लॉक में पीएसपी संचालित है। हर घर नल कनेक्शन का कार्य अभी प्रगति पर है। ब्लॉक में हैंडपंप, जेजेवाई स्कीम, ट्यूबवेल से भी पेयजल की पूर्ति की जा रही है।
जिला कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के सीडीईओ सुशीला करनानी से कहा कि बालिकाओं के लिए विद्यालयों में क्रियाशील शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित हो। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटूलाल बैरवा से पशुधन की देखभाल, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। ब्लॉक में भूजल स्तर की स्थिति एवं निकासी को लेकर भूजल विभाग से आए कार्मिक ने बताया कि विगत एक वर्ष में भूजल स्तर में बढ़ोतरी हुई है लेकिन ग्राउंड वाटर की निकासी भी बढ़ी है।

आकांशी ब्लॉक पीपलू में प्रगति को लेकर जिला कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
ram


