खैरथल। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बुधवार को जिला सचिवालय खैरथल में चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों की बैठक ली। जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने बैठक के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कि तथा कार्य योजना बनाकर निर्धारित लक्षण को प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बढ़ती गर्मी के मध्य नजर चिकित्सा विभाग को अत्यधिक गर्मी व लू-तापघात को लेकर चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त व्यवस्था रखनें तथा मेडिसीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को हीट वेव के संबंध में विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी अस्पतालों में लू-तापघात के रोगियों के लिए गाइडलाइन अनुसार बैड आरक्षित रखते हुए वहां कूलर व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, संस्थान में रोगी के उपचार के लिए आपातकालीन किट में ओरआरएस, ड्रिपसेट, फ्लूड एवं आवश्यक दवाईयां रखने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन ने आमजन के लिए जारी अपील में कहा है कि जहां तक संभव हो धूप में न निकलें। निकलें तो शरीर पूर्ण तरह से ढका हो। सफेद या हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़ों का उपयोग करें। लू तापघात से प्रायः कुपोषित बच्चे, बीमार, वृद्व, गर्भवती महिलाऐं और श्रमिक आदि शीध्र प्रभावित हो सकते हैं। इन्हे प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजें तक तेज गर्मी से बचाने के लिए छायादार ठंडे स्थान पर रहने का प्रयास करें। लू के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत प्राथमिक उपचार करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।
जिला कलेक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
ram