धौलपुर। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने शुक्रवार को उपखंड धौलपुर के मनियां के अटल सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुना। रात्रि चौपाल में आमजन ने पानी, बिजली, सड़क आदि बुनियादी व्यवस्थाओं के संबंध में परिवाद प्रस्तुत किये। जिला कलक्टर ने चौपाल में आमजन की समस्याओं पर सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए निस्तारण की दिशा में कार्यवाही हेतु निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में परिवादी नथुआराम ने रामनगर कॉलोनी में गन्दे पानी की समस्या का निस्तारण और आगंनबाड़ी की जमीन से अतिक्रमण हटवाए जाने के सम्बन्ध में परिवाद प्रस्तुत किया जिस पर जिला कलक्टर ने सम्बन्धित विभागों को समुचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। परिवादी राजेश ने दुबाटी में चारागाह जमीन से अतिक्रमण हटवाए जाने के सम्बन्ध में परिवाद प्रस्तुत किया, जिस पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया। रात्रि चौपाल में आमजन ने राशन संबंधी समस्याएं, पेयजल, विद्युत, सड़क आदि परिवेदनाओं को प्रस्तुत किया। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीडी आईसीडीएस धीरेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी डॉ. साधना शर्मा सहित सभी विभागों के जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रात्रि चौपाल मनियां में जिला कलक्टर ने सुनी परिवेदनाएं, समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु दिये निर्देश
ram


