जिला कलक्टर ने जीनापुर में रात्रि चौपाल में सुनी परिवेदनाएं

ram

सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत जीनापुर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे इसके लिए सभी विभागीय अधिकारियों को कृत-संकल्पित होकर पूर्ण संवेदनशीलता से कार्य करना होगा। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक गौरी शंकर मीना को निर्देशित किया कि सामाजिक सरोकार से जुड़ी पेंशन एवं पालनहार के आवेदनों पर तत्परता से कार्य करें। योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ दिलाने के लिए सत्यापन जैसे कार्यो में तेजी लाई जाए।
उन्होंने आमजन को पानी व बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए है। उन्होंने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल से जल पहुंचाने के निर्देश अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को दिए है।
रात्रि चौपाल में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने, वृद्धावस्था पेंशन नियमित रूप से नहीं आने, अतिवृष्टि से मकान क्षतिग्रस्त होने व फसल खराब होने, जल जीवन मिशन के तहत पानी की सप्लाई शुरू करवाने, सड़क का निर्माण पूरा करवाने, श्यमशान के लिए भूमि आवंटन करवाने, स्कूल क्रमोन्नत करवाने, डीएपी खाद्य उपलब्ध करवाने आदि प्रकरण प्राप्त हुए।
उन्होंने परिवादी अक्षय मीणा द्वारा श्यमशान घाट के लिए भूमि आवंटित करने के संबंध में उपखण्ड अधिकारी व यूआईटी सचिव अभियमन्यु सिंह कुंतल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। वहीं परिवादी प्रदुमन मीणा की मांग पर जिला कलक्टर ने बोरिफ से जीनापुर तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के परिवाद पर अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए है। वहीं कालूराम मीणा द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने के परिवाद पर कलक्टर ने खाद्य सुरक्षा पोर्टल खुलने पर आवेदन करने की बात कहीं।
उन्होंने किसान सम्मान निधि के पात्र किसानों के लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश नायब तहसीलदार को दिए। इसके साथ-साथ उन्होंने अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त मकान के मुआवजे का प्रकरण भी राज्य सरकार को भिजवाने की बात कहीं। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हरिराम मीणा, प्रवर्तक निरीक्षक पूजा मीना सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *