जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये आवश्यक निर्देश

ram

श्रीगंगानगर। नार्को कोर्डिनेशन सेंटर तंत्र की जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान की सफलता के लिये आमजन की जागरूकता और उनकी सहभागिता आवश्यक है। नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान में सभी ई-शपथ लेकर जागरूकता गतिविधियों के सहभागी बनें।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी लेकर जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों और मेडिकल स्टोर्स की नियमित रूप से जांच की जाये। सीसीटीवी कैमरों से यहां होने वाली गतिविधियों की मॉनिटरिंग करते हुए अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। सीमावर्ती क्षेत्र में सीमा पार से ड्रोन द्वारा होने वाली गतिविधियों पर नियंत्रण के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित एजेंसी समुचित निगरानी करे। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाये ताकि मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके।
मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिये सीमावर्ती क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये पुलिस विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इस कार्य में जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, आयुर्वेद और औषधि नियंत्रक विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर्स पर नशा मुक्ति पोस्टर के साथ-साथ शपथ लेने के लिये क्यूआर कोड स्टीकर्स और पुलिस हेल्पलाईन नम्बर प्रदर्शित किये जाये।
मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और नशा मुक्ति के लिये जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत समस्त अधिकारियों को अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उक्त कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन का भी सहयोग लिया जाये। औषधि नियंत्रक विभाग को मेडिकल स्टोर्स की नियमित जांच करते हुए नशे के रूप में प्रयुक्त होने वाली दवाओं का रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य विभाग, औषधि नियंत्रक विभाग, पुलिस और आयुर्वेद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नशा मुक्ति केन्द्रों और मनोचिकित्सा केन्द्रों की जांच की जाये।
इस अवसर पर एडीएम सतर्कता नरेंद्र पाल सिंह, एएसपी रघुवीर शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी शिवा चौधरी, सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला, अशोक मित्तल, विक्रम सिंह, सन्नीप्रताप त्रिपाठी सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *