बारां। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत सभी पात्र लोगों को त्वरित लाभान्वित करने के लिए लंबित कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए। जिले में राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरण एवं ग्राम, उपखंड व जिला स्तरीय जनसुनवाई के तहत प्राप्त परिवेदनाओं का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करते हुए, आमजन को राहत प्रदान की जानी चाहिए।
जिला कलक्टर ने मिनी सचिवालय सभागार में आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिले में बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई के लम्बित एवं बजट घोषणाओं के तहत भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों के प्रगति रिपोर्ट लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के आदेश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की बजट घोषणा की क्रियान्विति के लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर तय समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कलक्टर ने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अर्न्तगत समस्त पात्र पेंशनर्स् का वार्षिक भौतिक सत्यापन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना, इंदिरा रसोई योजना ग्रामीण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शुद्ध के लिए युद्ध अभियान, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर एसएन आमेेटा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
जिला कलक्टर ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
ram