जिला कलक्टर ने पचीपल्या ग्रामवासियों की पानी समस्या निराकरण करने के दिए निर्देश

ram

सवाई माधोपुर। आमजन की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान व निराकरण के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत पचीपल्या के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या से अवगत कराने पर जिला कलक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं पंचायत राज के ग्राम पंचायत अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्यवाही कर पचीपल्या ग्राम वासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने के निर्देश प्रदान किए है।
जिला कलक्टर ने ग्राम वासियों द्वारा पीएम आवास न मिलने की शिकायत पर कलक्टर ने वरीर्यता अनुसार पात्र व्यक्तियों की पीएम आवास सूची प्राथमिकता के आधार पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के सदृश्य स्थान पर अंकित करवाने के निर्देश ग्राम विकास अधिकारी को प्रदान किए है। वहीं उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत नये नाम जुड़वाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सरकार द्वारा केवल उन श्रमिक कार्डधारी व्यक्तियों के ही खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत नाम पोर्टल पर जोड़े जा रहे है जिन्होंने पूर्व में आवेदन कर रखा है।
विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा ने बताया कि पीएम आवास योजना के अन्तर्गत पात्र व्यक्तियों के सर्वे अनुसार सूची चस्पा पंचायत भवन पर कर दी जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम आवास शहरी योजना के अन्तर्गत 282 व्यक्तियों को लाभ मिल चुका है। शेष पात्र व्यक्तियों को वरीर्यता अनुसार बजट आने पर ही लाभ दिया जा सकेगा। इस दौरान पेयजल, बिजली, नाली निर्माण करवाने, अतिक्रमण हटवाने सहित राजस्व, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, पंचायतीराज, पीएचईडी, रसद, सिंचाई विभाग से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए।
रात्रि चौपाल जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर धारा सिंह मीणा, सरपंच अंजू नराणिया, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरि सिंह, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता गौरी शंकर मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दिनेश गुप्ता, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *