जिला कलक्टर ने दिए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश

ram

बालोतरा। जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा 17 जून, सोमवार को ईदुलजुहा (बकरीद) का पर्व मनाया जायेगा। इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा ईदगाहों एवं मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाज अदा की जाएगी।मिश्रित आबादी क्षेत्रों में बकरों की कुर्बानी पर नालियों, सड़को पर रक्त,अवशिष्ट एवं गंदगी फैलने के कारण हिन्दु समुदाय के लोगों द्वारा आपत्ति एवं विरोध किए जाने की संभावना बनी रहती है। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी किये जाने से साम्प्रदायिक सद्भाव दूषित होने की प्रबल संभावना भी बनी रहती है।

जिसके मध्यनजर जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने अतिसंवेदनशील, संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों, ईदगाहों, मस्जिदों एवं बाजारों, भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता एवं सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में माकूल सुरक्षा प्रबन्ध कर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित संदेशों की निगरानी रखवाकर भड़काऊ तथा आपत्तिजनक संदेशों को एस.ओ.पी. के तहत हटाने की कार्यवाही करवाते हुए संलिप्त व्यक्ति के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये। मिश्रित आबादी तथा संवेदनशील क्षेत्र में स्थित समुदाय विशेष की मस्जिदों, ईदगाहों पर विशेष निगरानी रखवायी जाए। साथ ही नमाज के दौरान समूह आदि के गुजरने के दौरान विशेष सतर्कता एवं निगरानी की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *