नगर निकाय क्षेत्रों में 12 जनवरी से लगेंगे विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर
बून्दी। बून्दी जिले के नगर निकायों क्षेत्रों में 12 जनवरी से 18 जनवरी तक विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) के तहत शिविर आयोजित होंगे। शिविरों के सफल सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने मंगलवार को कैम्पों के प्रभारी अधिकारियों व लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी) कैम्पों का प्रारम्भ 12 जनवरी को नगर पालिका लाखेरी से किया जाएगा। इन शिविरों में केन्द्र सरकार की 17 योजनाओं से शहरी नागरिकों को अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित किया जावे।
कैंपों की तिथियां निर्धारित
नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नाई ने बताया कि कि 12 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखेरी एवं नगर पालिका ग्राउण्ड इंद्रगढ़, 13 जनवरी को हायर सैकण्डरी स्कूल देई खेल मैदान एवं नैनवां में नगर पालिका ग्राउण्ड, 14 जनवरी को हिण्डोली में नगर पालिका मैदान, 15 जनवरी को बूंदी के नवल सागर, कुम्भा स्टेडियम एवं 16 जनवरी को आजाद पार्क, धानमण्डी लंकागेट, 17 जनवरी को केशवरायपाटन में श्रीराम धर्मशाला के.पाटन एवं 18 जनवरी को कापरेन में रैन बसेरा बस स्टैण्ड में शिविर आयोजित किए जाएंगे।