राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

ram

श्रीगंगानगर। राजस्व अधिकारियों की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणा कार्यां की समीक्षा करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इनकी क्रियान्विति सुनिश्चित की जाए। समर्थन मूल्य पर कृषि जिंसों की खरीद, गर्मी, आपदा प्रबंधन व प्री-मानसून की तैयारियों को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणा के तहत भूमि आवंटन प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को भूमि चिन्हित करते समय मौका निरीक्षण करने के लिये कहा। गर्मी और लू-तापघात के मद्देनजर पेयजल व विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि हीट वेव से बचाव के लिये आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ संबंधित विभाग तैयारियां भी पूर्ण रखे। सभी ब्लॉक अधिकारी मनरेगा साइट विजिट कर पानी, छाया की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला चिकित्सालय, सीएचसी व पीएचसी में एसी, कूलर, पंखे, पानी, विद्युत आदि की व्यवस्थाओं के लिये सीएमएचओ को निर्देशित किया गया। समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना और सरसों खरीद की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उठाव और भुगतान को लेकर परेशानी नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारी नियमित रूप से मंडियों में खरीद और उठाव का निरीक्षण करें। धानमंडियों में कृषि जिंस बेचने के लिए आने वाले किसानों, श्रमिकों के लिए पानी, छाया और जिंसों को बारिश से बचाव के लिए शैड-तिरपाल की व्यवस्थाएं रखी जाएं। नगर निकायों में परिसीमांकन एवं पुनर्गठन के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में वर्तमान तथ्यात्मक विवरण पर समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त आपत्तियों का नियमानुसार निस्तारण कर निर्धारित परिशिष्ट के अनुसार भिजवाएं।
इस दौरान जिला कलक्टर ने फार्मर रजिस्ट्रेशन और ई-फाईलिंग की समीक्षा करते हुए राजस्थान संपर्क पोर्टल, सीएम प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय लंबित प्रकरणों में संबंधित अधिकारी गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। राजकीय विभागों के भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमानुसार निस्तारण किया जाये। उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को लम्बित प्रकरणों में वांछित रिपोर्ट को नियमानुसार भिजवाने के निर्देश दिए गए।
उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों द्वारा किये गये औचक निरीक्षण की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सीएचसी, पीएचसी सहित राजकीय भवनों का निरीक्षण किया जाए। प्री-मानसून तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि मानसून से पहले नाले-नालियों की सफाई करवाई जाए ताकि जल भराव की समस्या ना आए। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को बरसाती पानी से भराव वाले स्थानों की निकासी के लिए पंप, मोटर, कर्मचारी, आवश्यक उपकरण, संसाधनों सहित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारी संपर्क पोर्टल और सीएम सेल पर लंबित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। लम्बित विधानसभा प्रश्नों की समीक्षा, लोकायुक्त से प्राप्त लम्बित प्रकरण, मानवाधिकार, महिला, एससीएसटी व अन्य आयोगों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान राजस्व से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। समस्त अधिकारी वित्तीय वर्ष के विभागीय योजनाओं की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करते हुए आवंटित लक्ष्यों को पूर्ण करें। पंचायत पुनर्गठन, नगरपालिका पुनर्गठन और पीएम आवास योजना की समीक्षा कर जिला कलक्टर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत गतिविधियों की समीक्षा करते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संस्थानों पर ई-शपथ के बार कोड चस्पा करने के निर्देश दिये गए।
बैठक में सीमा सड़क संगठन (ग्रेफ) संबंधी भूमि अवाप्ति प्रकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन के लंबित प्रकरण, राजकीय विभागों को भूमि आंवटन प्रकरण व भू-संपरिवर्तन के पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। जमाबंदी सेग्रीग्रेशन सर्वे-रिसर्वे की प्रगति, सीमा ज्ञान आवेदन रिपोर्ट की ब्लॉकवार समीक्षा, ऑनलाइन आवेदन (विभाजन) रिपोर्ट, पीएम किसान निधि योजना की प्रगति, न्यायालय जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर (फास्ट ट्रेक) में दायर निस्तारित एवं शेष प्रकरणों की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता रीना, एडीएम अनूपगढ़ अशोक सांगवा, एसडीएम अनूपगढ़ सुरेश राव, सूरतगढ़ एसडीएम संदीप काकड़, एसडीएम सादुलशहर रवि कुमार, एसडीएम पदमपुर अजीत गोदारा, एसडीएम करणपुर श्योराम, एसडीएम रायसिंहनगर सुभाष कुमार, एसडीएम विजयनगर शकुंतला चौधरी, एसडीएम घडसाना किरणपाल, डॉ. अजय सिंगला, कविता सिहाग, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *