झालावाड़। आवश्यक सेवाओं से जुडे विभागों से संबंधित कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जिले में किसी भी विभाग का कोई भी जीर्ण-शीर्ण भवन हो तो उसे ध्वस्त करवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही किसी भी सरकारी भवन व भूमि पर अतिक्रमण की समस्या हो तो उसके बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि शहर की सुन्दरता बढाने वाले सभी कार्यो को नगरपरिषद् प्राथमिकता से करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने गांवड़ी तालाब के टेªक की सफाई कराने एवं चारदीवारी के प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश भी दिए। जिला कलक्टर ने मुख्य सड़क मार्ग पर ऐतिहासिक स्थलों के नाम से संबंधित बोर्ड लगाने के निर्देश सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को दिए।
जिला कलक्टर ने ई-केवाईसी से संबंधित सभी योजनाओं में ई-केवाईसी के लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण करने की प्रक्रिया को निरन्तर बनाए रखने के निर्देश दिए। वहीं ई-फाईल सिस्टम पर भी सभी फाइलों का निस्तारण कम से कम समय में करने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अपार आईडी के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न विभागों के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उनके लिए उपलब्ध बजट एवं वर्तमान में कार्य की स्थिति की समीक्षा की तथा उन्हें शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने नव निर्मित रेन बसेरा स्थल के संरक्षण हेतु एक समिति का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेन बसेरा स्थल के आस-पास के क्षेत्र को साथ-सुथरा करने के साथ-साथ आकर्षक बनाने एवं मुख्य सड़क मार्ग पर बोर्ड लगाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी ग्राम पंचायत स्तर पर एग्रीस्टैक योजना के तहत आयोजित हो रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में जाकर विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति कर सकते है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सत्यनारायण आमेटा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने आवश्यक सेवाओं की बैठक में दिए निर्देश
ram


