बारां। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने जिले में पीएम जनमन योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले के सहरिया जनजाति परिवारों के सामाजिक, आर्थिक उन्नति के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की मिनी सचिवालय सभागार में प्रगति समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने जिले में भारत सरकार की पीएम जनमन योजना के तहत 9 प्रमुख मंत्रालयों की 11 योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों से संबंधित कार्यों के निर्धारित लक्ष्यों को समय सीमा में प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारी मिशन मोड में कार्य करें। पीएम जनमन योजनाओं संबंधी कार्यों की प्रगति बाधित नहीं होनी चाहिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि सहरिया जनजाति परिवारों के लिए पीएम जनमन योजना के तहत संबंधित अधिकारी स्वयं प्रगतिरत कार्यो की नियमित मॉनिटरिंग करें। केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को आवश्यक लाभ मिले तथा जनहित की योजनाओं के बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर लाभान्वित किया जाए। जिला कलक्टर ने पीएम जनमन योजना के तहत जिले में सहरिया जनजाति परिवारों के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
शाहबाद अतिरिक्त जिला कलक्टर जब्बर सिंह ने कहा कि सहरिया जनजाति परिवारों (पीवीटीजी) की योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सडक़, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन के लिए कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। बैठक में जिला परिषद सीईओ हरिशचन्द्र मीणा, डीएसओ रजत विजयवर्गीय, पीडबल्यूडी अधीक्षण अभियंता डी.आर.क्षेत्रीय, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता प्रमोद झालानी सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने योजना के प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश
ram


