बूंदी। नैनवां रोड स्थित बड़ा रामद्वारा गौशाला में गुरुवार को रोटरी क्लब की ओर से गोवंश को लापसी वितरण और स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा थे । अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पटौदी ने की । कार्यक्रम से पूर्व क्लब सदस्यों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया ।
इस दौरान जिला कलक्टर ने अपने हाथों से गोवंश को तिल और गुड से बने लड्डू खिलाए। जिला कलेक्टर ने गौशाला का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने गोवंश के लिए किए प्रबंधों के लिए गौशाला समिति की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब के माध्यम से अन्य गौशालाओं में इस तरह के लड्डू गोवंश को मिले इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आमजन गोवंश संरक्षण के लिए अधिकाधिक सहयोग दें। साथ ही पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामलाल मीणा की उपस्थिति में टीम द्वारा गोवंश के स्वास्थ्य की जांच की गई।
इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक अरुण, नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़, सचिव सुरेश जागेटिया, महेंद्र जैन, ध्रुव व्यास, नारायण झंवर , विट्ठल सनाढ्य, सत्यनारायण सारस्वत, राकेश सुवालका , विमल भंडारी सहित रोटरी क्लब सदस्य मौजूद रहे ।

जिला कलक्टर ने गोवंश को खिलाएं तिल और गुड़ के लड्डू
ram