जिला कलक्टर ने बढ़ाया मदद का हाथ, पंजूपुरा हिंसा के घायलों का हाल पूछने पहुँचे अस्पताल, कठिनाईयों के बीच संवेदनशीलता की मरहम, जिला कलेक्टर ने दिया पंजूपुरा के पीड़ितों की मदद का भरोसा

ram

धौलपुर। उपखंड बाड़ी के गाँव पंजूपुरा में हुई हिंसक घटना में घायलों का हाल जानने जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल व्यक्तिगत रूप से जिला अस्पताल में घायलों से मिलने पहुँचे। पांच घायलों के साथ व्यक्तिगत रूप से मिलकर, उन्होंने घायलों एवं परिजनों को प्रशासन के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। कलेक्टर अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिंह सिकरवार को यह निर्देश दिए कि घायलों के लिए सर्वाेत्तम चिकित्सा देखभाल, त्वरित स्वास्थ्य सुधार और उचित भोजन की व्यवस्था करें। उन्होंने मेडिकल बोर्ड द्वारा गहन मेडिकल जाँच की महत्वपूर्णता बताई और उनकी स्थिति के आधार पर विशेष उपचार की जरूरत को उजागर किया।
जिला कलेक्टर ने पीड़ितों और उनके परिवारों को प्रशासन के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया कि प्रत्येक संभावित सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने यहां भर्ती पांचों घायलों से अलग-अलग बात कर हाल पूछा। जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिंह सिकरवार को घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार दिलाने के निर्देश दिये एवं उनकी स्थिति के अनुसार यथोचित उपचार दिलाये जाने हेतु कहा। जिला कलक्टर ने घायलों एवं परिजनों में विश्वास बहाल किया कि प्रशासन उनका हर संभव सहयोग करेगा एवं उन्हें बेहतरीन उपचार दिलाया जायेगा।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है एवं खतरे से बाहर है और उनका गहन देखरेख में लगातार उपचार जारी है। गौरतलब है कि जिला प्रशासन घटना की सूचना से ही लगातार सख्त नज़र बनाये हुए है। सोमवार रात्रि को स्वयं जिला कलक्टर एवं एसपी ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया एवं ग्रामीणों से बात कर उनमें कानून व्यवस्था हेतु विश्वास बहाल किया। गाँव में एहतियातन तौर पर भारी जाब्ता तैनात किया गया है। जिला कलक्टर का अस्पताल पहुँचना पंजूपुरा घटना के प्रति प्रशासनिक संवेदनशीलता का एक उदाहरण स्थापित करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *