झालावाड़। महिला शिक्षण विहार में मंगलवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में चरण पादुका वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा द्वारा की गई।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा सभी बालिकाओं को चरण पादुकाएं वितरित की गई तथा उनकी शिक्षा के बारे मंे जानकारी ली गई। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह मीणा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सत्येंद्र पाल शर्मा, महिला शिक्षण विहार प्रभारी राकेश बैरवा, प्रधानाचार्य यतीन्द्र शर्मा, कृष्णा वर्मा सहित महिला शिक्षण विहार की शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
जिला कलक्टर ने महिला शिक्षण विहार की बालिकाओं को वितरित की चरण पादुकाएं
ram


